आत्मनिर्भर भारत : डिग्री सॉफ्टवेयर इंजीनियर की, पर बेच रहे ठेले पर चाय

डिग्री लेकर नौकरियों के लिए भागने वाले इंजीनियर तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन इंजीनियर चायवाला भी देख लीजिए। टि्वटर पर इंजीनियर चायवाला की यह तस्वीर शेयर की गई है। ये चायवाला इम्युनिटी चाय 8 रुपए, साउथ इंडियन कॉफी 15 रुपए, मसाला चाय 8 रुपए और नागपुरी तुर्री पोहा 12 रुपए में बेचता है। अपने ठेले पर इस इंजीनियर चायवाला ने एक संदेश भी लिखा है, वैसे तो मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं। मैं कई कंपनियों जैसे विप्रो, बिजनेस इंटेलिजेंस, ट्रस्ट सॉफ्टवेयर में काम कर चुका हूं, जहां पैसे तो मिलते थे, लेकिन सुकून नहीं। मैं हमेशा से ही बिजनेस करना चाहता था। हर रोज मेरे टेबल पर चाय आती थी, पर मुझे कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली। मैं हमेशा से ही चाय का शौकीन रहा हूं। मैं चाहता था कि एक लाजवाब चाय पीने को मिले तो मैंने चाय से ही अपने बिजनेस की छोटी सी शुरुआत की और मैं बना गया इंजीनियर चायवाला। हालांकि, ये इंजीनियर चायवाला किस शहर का है, इसकी जानकारी ट्वीट में नहीं दी गई है, लेकिन यह रोजगार ढूंढ रहे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत जरूर है।

वैसे ऐसे ठेले आपको कई शहरों में मिल जाएंगे। जयपुर के लालकोठी इलाके में भी इंजीनियर का ठेला लगता है, जिस पर बर्गर आदि बेचे जाते हैं। इस ठेले वाले का कहना है कि वो 35-40 हजार रुपए प्रति माह एक ठेले से कमा लेता है।