BSDU में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्टाफ ने ली corona जन जागरुकता की शपथ

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (Bhartiya Skill Development University), अजमेर रोड, जयपुर (jaipur) के कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) के साथ जाने-माने कॉरपोरेट ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. शेखर कपूर ने मास्क पहनने के लिए मोटिवेट (motivate) किया। उन्होंने कोरोना (corona) के प्रति सजग रहने के लिए कोरोना जागरुकता अभियान की शुरुआत की। यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने मास्क पहनने और कोरोना के प्रति यूनिवर्सिटी के कार्यक्षेत्र में जन-जन में जागरुकता फैलाने की शपथ भी ली।

वर्चुअल माध्यम से कोरोना एक, लक्षण अनेक नामक वेबीनार का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने कोरोना से बचाव के लिए आकर्षक पोस्टर डिज़ाइन किए। डॉ. राजदीप देब, डॉ. मृदु गोयल, रवनी तलवार तमाम अनेक स्टाफ़ मेंबर्स मौजूद थे। सभी ने डॉ. कपूर द्वारा दिए गए मूलमंत्र और कोरोना महामारी के प्रति हर संभव योगदान देने के संकल्प को दोहराया।

BSDU स्किल शिक्षा को समर्पित देश की अनूठी यूनिवर्सिटी है। यह पिछले कई वर्षों से स्किल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। यहां स्विस-ड्यूल सिस्टम शिक्षा प्रणाली के तहत मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोटिव, वुडवर्किंग, इलेक्ट्रिकल, रेफ्रिजरेशन एन्ड एयर कंडिशनिंग, आईटी एंड नेटवर्किंग, एंटरप्रेन्योरशिप, होटल मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में स्किल आधारित शिक्षा का अध्ययन करवाया जाता है। हर छह महीनों में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के उपरांत अगले सेमेस्टर के लिए संबंधित इंडस्ट्री में अपने कार्यक्षेत्र में काम करने और स्टाइपेंड अर्जित करने का सुअवसर प्रदान किया जाता है।

यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. अचिन्त्य चौधरी ने स्टॉफ मेंबर्स द्वारा संकल्प-दोहरान को एक सराहनीय प्रयास बताते हुए कोरोना से बचाव के लिए सभी का उत्साहवर्धन किया।