Anand Mahindra के caption competition में creativity दिखाओ Mahindra घर ले जाओ

आनंद महिंद्रा अपनी कंपनी की नई जीप के साथ।

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (anand mahindra) नवाचार (innovation) में विश्वास (belief) करते हैं। वो सोशल मीडिया (social media) पर कुछ अच्छा या क्रिएटिव (creative) देखते हैं तो तुरंत उत्साह बढ़ाते हैं। अपनी तरफ से innovation करने वालों को न केवल प्रोत्साहित (encourage) करते हैं, बल्कि उसकी मदद (help) भी कराते हैं। पिछले दिनों बिहार (bihar) के किसान लौंगी भुईयां को उन्होंने 24 घंटे के भीतर ट्रैक्टर गिफ्ट कर दिया था।

इस बार आनंद महिंद्रा ने डिश एंटीना (dish antenna) पर बैठे बंदर (mockey) की फोटो अपने टि्वटर (twitter) हैंडल पर शेयर कर उसका कैप्शन (caption) मांगा है। कैप्शन को हिंदी या इंग्लिश, दोनों भाषाओं में लिखा जा सकता है। कैप्शन competition 11 October दोपहर 2 बजे तक ओपन (open) है। आनंद महिंद्रा ने announce किया है कि वो दो लकी विनर्स (lucky winners) को महिंद्रा गाड़ी (Mahindra vehicle) देंगे।

महिंद्रा के ट्वीट का जबर्दस्त रिस्पांस (response) मिल रहा है। 22.6 हजार से ज्यादा लोग अपने कैप्शन दे चुके हैं। 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रि-ट्वीट किया है। 20 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

यदि आप भी क्रिएटिव हैं तो देर न करें, तुरंत दिमाग की बत्ती जलाएं और बढ़िया सा कैप्शन लिख डालें, क्या पता महिंद्रा की नई गाड़ी आपका ही इंतजार कर रही हो।